Type Here to Get Search Results !

हिमाचल प्रदेश सचिवालय में हुई कैबिनेट उपसमिति की बैठक, जून से मिलेंगे महिलाओं को 1500 रुपए

महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की धनराशि देने की कांग्रेस की गारंटी पर हिमाचल प्रदेश सचिवालय में शनिवार को कैबिनेट उपसमिति की बैठक हुई। बैठक के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल ने नारी सम्मान योजना को लेकर जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी विकास खंड कार्यालयों से डाटा एकत्रित किया गया और पात्र महिलाओं की पहचान की गई। नारी सम्मान योजना के तहत प्रदेश की 10,53,021 महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए दिए जाएंगे। इस बारे में कैबिनेट सब-कमेटी मंत्रिमंडल में सिफारिश करने जा रही है। यदि 1053021 महिलाओं को यह धनराशि देनी हो तो इससे प्रदेश सरकार पर 1,895 करोड़ रुपए की सालाना देनदारी बनेगी। नारी सम्मान योजना का एजेंडा पहले कैबिनेट में लाया जाएगा और उसके बाद बजट सत्र में इसे पास किया जाएगा।

धनीराम शांडिल ने कहा कि 31 मार्च से पहले बजट पेश कर दिया जाएगा। अप्रैल में आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने और उनकी जांच करने में करीब 45 दिन का समय लगेगा। जून के पहले सप्ताह तक लाभार्थियों को पैसा दिया जाएगा। यह राशि चरणबद्ध तरीके से दी जाएगी। राज्य सरकार यह ग्रुप बांटकर एक-एक साल में इस योजना को आगे बढ़ाएगी।

यह संभव है कि पहले साल 18 से 25 साल और दूसरे साल 25 से 35 साल का फार्मूला सरकार ले। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कह चुके हैं कि महिलाओं को 1500 रुपए देने के वादे को सरकार पूरा करेगी, लेकिन यह वादा पूरे पांच साल के लिए है। वैसे भी यह योजना मुख्यमंत्री के पहले बजट भाषण का हिस्सा होगी, इसलिए अंतिम फैसले के लिए अभी इंतजार करना पड़े

Top Post Ad

Below Post Ad