शिमला, 18 नवंबर, 2022 । हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने आज राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट कर उन्हें आयोग की वर्ष 2020-21 और वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर आयोग की सदस्य डॉ. रचना गुप्ता, राकेश शर्मा, कर्नल राजेश कुमार शर्मा, नैन सिंह और आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन भी उपस्थित थे।