Type Here to Get Search Results !

हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की फुटबॉल टीम ने डी.ए.वी यूनिवर्सिटी जलन्धर को 4-0 से हराया

हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की फुटबॉल टीम ने जी.एन.ए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में चल रही अंतर विश्विद्यालय प्रतियोगिता में अपना पहला मैच डी. ए. वी यूनिवर्सिटी जलन्धर से 4-0 से जीत लिया है!टीम के लिए 2 गोल धीरज व 1-1 गोल सक्षम और रजत नेगी ने किया! टीम का अगला मैच कल सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंजाब के साथ होगा!

टीम कोच और मैनेजर डॉ. गौरव भारद्वाज व भूपिंदर ने अपनी टीम के प्रदर्शन पे संतोष व्यक्त करते हुए अगले मैच में टीम के हौंसले बुलंद होने की बात कही है!उन्हें आशा है कि अगले मैच में भी टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त करेगी!

Top Post Ad

Below Post Ad