Type Here to Get Search Results !

HPSSC पेपर लीक केस- कर्मचारियों पर भी शक, SIT ने कब्जे में लिए सचिव के लैपटॉप

शिमला, 29 दिसम्बर, 2022 । जेओए आईटी पेपर लीक मामले में एसआईटी द्वारा जांच में तेजी। एसआईटी (SIT) प्रमुख डीजीपी जी शिवा कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने ओएसडी जितेंद्र सांजटा से आयोग के पूर्व सचिव के कार्यालय की अलमारी की चाबी सहित लैपटॉप व अन्य रिकॉर्ड भी कब्जे में लिए है।  इस दौरान गहनता से पूछताछ भी की गई। जेओए आईटी पेपर लीक मामले में एसआईटी द्वारा जांच में तेजी जा रही है। एसआईटी  प्रमुख डीजीपी जी शिवा कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने ओएसडी जितेंद्र सांजटा से आयोग के पूर्व सचिव के कार्यालय की अलमारी की चाबी सहित लैपटॉप व अन्य रिकॉर्ड भी कब्जे में लिए है।  इस दौरान गहनता से पूछताछ भी की गई।

पुष्टि नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसआईटी ने पिछले पांच साल में हुई सभी भर्ती परीक्षाओं का रिकॉर्ड तलब किया है। एसआईटी के शक के दायरे में आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर, उनके वाहन चालक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी आ गए है। अब देखना होगा की मामले की जांच में क्या सामने आता है।

Top Post Ad

Below Post Ad