Type Here to Get Search Results !

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेष परीक्षा 29 अप्रैल को

नाहन। जवाहर नवोदय विद्यालय जिला सिरमौर के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा जिला के विभिन्न परीक्षा केन्द्रा में 29 अप्रैल 2023 को प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। प्रवेष परीक्षा के लियेआवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।

प्राचार्य ने कहा कि आवेदन पत्र उपनिदेशक प्राथमिक खण्ड षिक्षा अधिकारी व जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के कार्यालयों में निःषुल्क प्राप्त किये जासकते हैं। आवेदन पत्र की छायाप्रति भी उपयोग में लाई जा सकती है तथा आवेदन पत्र को नवोदय विद्यालय की वेबसाईट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सत्र 2022-23 में जिले के किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवी में पढ़ रहा हो, तीसरी व चैथी कक्षा में फेल न हुआ हो व जिसकी जन्म तिथि पहली मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच में हो, आवेदन कर सकता है।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्रार्चा से सिी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है। इसक अलावा, जवाहर नवोदय विद्यालय के हेल्पलाइन नम्बर 9410122523, 9041915062, 9736051766 तथा 9736752709 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Top Post Ad

Below Post Ad