Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

पर्यटन हिमाचल की अर्थ व्यवस्था के लिए वरदान सिद्ध हो सकता है- मोहिंद्र सेठ

शिमला, 18 जनवरी, 2023 । वर्तमान में पर्यटन उद्योग जिसमे विशेष कर होटल व्यवसाय बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहा है।होटल व्यवसाय को संचालित रख पाना बहुत कठिन होता जा रहा है जिसका मुख्य कारण दिन प्रतिदिन फिक्स्ड रनिंग खर्चों मैं हो रही बड़ोत्री है जिसकी तुलना मे होटल की सेल्स दिन प्रतिदिन घटती जा रही है । पर्यटकों के ठहरने की एकोमोडेशन के हिसाब से शिमला टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहले ही सैचुरेट हो चुका है । शिमला मैं दिन प्रतिदिन बहुत अधिक एकोमोडेशन मै बड़ोतरी हो रही है जिसका सीधा असर होटल व्यवसाय की वायबिलिटी पर पड़ रहा है। भारी भरकम टैक्सों तथा वाटर टैरिफ इत्यादि ने होटल व्यावसायियों की कमर तोड दी है।शिमला मे लगभग 300के करीब होटल हैं। यदि कोई भी टैक्स मै बड़ोतरी की जाति है या पानी के रेटों मैं बड़ोरती की जाति है तो सबसे जायदा बोझ इन्ही 300 होटल व्यावसायियों पर डाला जाता है।

शिमला मे पर्यटकों की स्टे की अवधी दिन प्रतिदिन घटती जा रहा है। होटल इंडस्ट्री को सरवाइव करना मुश्किल हो गया है। होटल व्यवसाई होटल को घाटे का सौदा होने के कारण लीज पर देने पर मजबूर हो रहे है जो की बहुत ही दुखद विषय है।लीज पर होटल देना भी एक अस्थाई राहत है। क्यूंकि लीज होल्डर को बढ़ते खर्चों तथा कम आमदन के चलते लीज का पैसा निकाल पाना असम्भव होता जा रहा है।लीज होल्डर्स अपनी लीज मनी को निकालने के लिय होटल के कमरे बहुत कम रेट पर बेचते है। जिसका सीधा असर उन होटलों पर पड़ता है जो मालिक खुद होटलों को चला रहे है उनको भी कंपीटीशन के कारण कमरों के रेट नहीं मिल पाते।

टूरिज्म सेक्टर लगभग 7.5%जीडीबी राज्य को प्रदान करता है तथा उसके ऊपर सबसे अधिक इंप्लॉयमेंट भी टूरिज्म सेक्टर ही जेनरेट करता है। होटल इंडस्ट्री को दुबारा से लाभकारी बनाने की जरूरत है जिसके लिए होटल इंडस्ट्री को आ रही समस्याओं का सरकार की मदत से समाधान करने की आवश्कता है ताकि होटल इंडस्ट्री को पूर्णत डूबने से बचाया जा सके। शिमला मे पर्यटकों की स्टे बड़ाने पर बल देना होगा। हिमाचल के सभी पर्यटक स्थलों पर नई अट्रैक्शन क्रीएट करने की आवश्कता है ताकि पर्यटकों की स्टे की अवधि को बड़ सके।

शिमला तथा इसके आस पास देखने योग्य पर्यटन स्थलों की जमीनी स्तर पर पब्लिसिटी करने की आवश्यकता है ताकि जो भी पर्यटक शिमला घूमने आए तो उसे शिमला तथा उसके आसपास के पर्यटन आकर्षक स्थलों की जानकारी हो।इसी प्रकार हिमाचल।मैं टूरिस्ट फ्रेंडली एटमॉस्फियर क्रिएट करने की आवश्कता है।पर्यटन से राज्य की इकॉनमी को सद्रीड करने की बहुत संभावनाये है परंतु उसके लिए पर्यटन को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने की ज़रूरत है ताकी पर्यटन उद्योग को पुनः वायबल बनाया जा सके तथा सरकार का राजस्व बड़ सके। टूरिज्म स्टैक होल्डर एसोसियेशन पर्यटन मे आनी वाली समस्याओं के मध्य नजर रख एक रोड मैप त्यार कर रही है। एसोसियेशन जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री को पर्यटन से जुड़ी जमीनी हकीकत से अवगत करवाएगी। इसी प्रकार जैसे ही लगभग महीने के अन्दर रोड मैप त्यार कर अपने सुझाव भी उनके समक्ष प्रस्तुत करेगी ताकि पर्यटन को पंख लग सके तथा राज्य की अर्थ व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

Top Post Ad

Below Post Ad